नर्मदा तट पर बना है बाबा जी का आश्रम


नर्मदा तट पर बना है बाबा जी का आश्रम



                 बाबा नीब करौरी आश्रम जो माँ नर्मदा तट दद्दा घाट नागपुर रोड घाना जबलपुर में है। कई वर्ष पहले से यहां दक्षिणमुखी हनुमान जी का विग्रह था। संजय यादव की दादी जो बाबा जी की परम भक्त थी उन्होनें वह जमीन बाबा जी को दान में दे दी थी। उसके बाद बाबा जी का छोटा सा स्थान बन गया। उसमें बाबा जी की फोटो लगी रही। कई साल तक पूजन होता रहा। उसके बाद बाबा जी के बड़े पुत्र अगेन सिंह शर्मा, नाती डा. धनन्जय शर्मा और कुछ भक्त बाबा जी के जबलपुर भोपाल से जुड़े और मिल कर आश्रम बना डाला। उसमें बाबा जी की फोटो रही लगभग 20 वर्ष तक लगी रही। 24 अक्टूबर 2018 को भक्तों ने मिलकर बाबा जी की मूर्ति स्थापित की। बाबा के बड़े पुत्र द्वारा पूजापाठ के लिये रखे गये कथावाचक बाल व्यास पंडित शुभम कृष्ण तीन वर्ष से यहाँ हैं। इस आश्रम में 20 से 25 लोग जुड़े हैं। देश भर के बाबा के भक्तों से अपील है कि, वह इस आश्रम से भी जुड़कर बाबा जी के स्थान पर आयें। मुझे बीते तीन बर्षों में बाबा जी के अनेक चमत्कार देखने को मिले हैं। बाबा जी के पुत्र और नाती का कहना है कि बाबा जी ने कहा था कि हम नर्मदा तट पर रहेंगे तो उनके पुत्र अगेन सिंह शर्मा ने प्राण प्रतिष्ठा कराई ।


 
              जितने भक्त जुड़े हैं उन पर बाबा जी की अपार कृपा बरस रही। पुजारी पंडित शुभम कृष्ण का कहना है प्रातः 3ः30 से 4ः30 बजे तक बाबा जी को जो कष्ट सुनाया जाता है वो अवश्य सुनते हैं। 


...................................


बाल व्यास पंडित शुभम कृष्ण
8103824698, 8928089117