धर्म के अवतार हनुमान जी

धर्म के अवतार हनुमान जी


छोटीकाशी पावन नाम है जिनका उन भोलेनाथ की नगरी में गोला गोकरण नाथ के निकट तीर्थ स्थल के पास धर्म के अवतार श्री संकट मोचन हनुमान जी का नवीन मंदिर परिसर अत्यंत मनोहर पवित्र व साधकों के लिए बैकुंठ के समान है जिस स्थान के बारे में कहा जाता है बल्कि स्वयं देखा गया है यहां पर पहले कभी किसी ने कुछ भी नहीं सोचा था ऐसा भी समय परिवर्तित होकर आएगा और स्थान को रमणीक बनाया जाएगा यहां कुछ पुरानी मठिया अपेक्षित थी जिस पर गंदगी कूड़ा कचरा ही था जो किसी भी प्रकार से सदुपयोग में नहीं था फिर भी प्रभु की दिव्य प्रेरणा से शम्भु कुमार (आईएएस) वर्तमान जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के प्रयत्नों से इतना भव्य व सुंदर मंदिर परिसर बनकर तैयार हो गया है जो कि पूरे क्षेत्र गोला नगर एवं बाहर के आये तीर्थ यात्रियों के लिए शान शौकत एवं सुंदर दर्शनार्थ स्थान बनकर भक्ति व भक्तों व भूतभावन भगवान नीलकंठ शिव जी का सम्मान बढ़ाने का काम कर रहा है इस सोच का सकारात्मक उपहार जनता को प्राप्त हुआ ऐसी सोच का हम सभी भक्तगण सदा के लिए सम्मान पूर्वक स्वागत करते हैं शब्द कम पड़ जाएंगे इतना बड़ा शुभ कार्य हुआ है। मंदिर की व्यवस्था देखरेख के लिए जिनका चयन हुआ है वह पूज्य पंडित प्रमोद पाण्डेय जो की तमाम उच्चाधिकारियों की सेवा एवं कर्मकांड धार्मिक अनुष्ठानों की क्रियाकलापों को सकुशल संपादित कराते चले आए हैं उन्हीं की योजना व संचालन में मंदिर के प्रति भक्तिभाव श्रद्धा का निरंतर विस्तार हो रहा है। नगर के लोगों की सेवा भी कम नहीं रही है सभी नगरवासियों ने मिलकर मंदिर में अपना तन मन धन से योगदान दिया है जिसमें क्षेत्र के गणमान्य अधिकारी गणों का सहयोग मिलता रहा है मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहता है।


प्रमोद कुमार पांडेय
गोला गोकर्ण नाथ