देश-विदेश में स्थापित बाबा नीब करोरी महाराज के मंदिर व आश्रम
श्री महाराज जी ने सर्वप्रथम श्री हनुमान जी कि मूर्ति का निर्माण तब किया जब वह मोरवी से लगभग चालीस किलोमीटर दूर ग्राम बवानियां गुजराज में रमाबाई आश्रम के पास एक तालाब में साधना किया करते थे। आपने यह मूर्ति तालाब के किनारे खुले में स्थापित की। कालांतर में वहां श्रीमत रामचन्द्र श्वेताम्बर जैन आश्रम के एक सदस्य ने इस मूर्ति के लिए सम्भवतः महाराज की प्रेरणा से ही एक छोटा मंदिर बनवा दिया जहाँ इसके आज भी दर्शन हो सकते हैं। आज तक श्री महाराज जी एवं उनके भक्तों द्वारा जो मन्दिर स्थापित किये गये हैं उनका विवरण प्रस्तुत है - ,
1. श्रीहनुमान जी मंदिर/आश्रम, ग्राम एवं पोस्ट, नीब करोरी, फर्रुखाबाद।
2. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर/आश्रम, हनुमान गढ़ी, नैनीताल।
3. श्री कैंची हनुमान मंदिर आश्रम, कैंची नैनीताल।
4. श्री ठाकुर हनुमान जी मंदिर/आश्रम एवं समाधिस्थल परिक्रमा मार्ग, अटल्ला चुंगी, वृन्दावन (मथुरा)।
5. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर/आश्रम, हनुमान सेतु, यूनिवर्सिटी रोड, लखनऊ।
6. श्री संकट मोचन हनुमान नया मंदिर, पनकी, कानपुर।
7. श्री हनुमान मंदिर, ग्राम भूमियाधार, पोस्ट भवाली (नैनीताल)।
8. श्री हनुमान मंदिर, ग्राम काकड़ी घाट, (अल्मोड़ा)।
9. बाबा नीब करौरी आश्रम जन्म स्थान, ग्राम अकबरपुर, फिरोजाबाद।
10. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सोसाइटी, तारादेवी, हिमाचल प्रदेश।
11. श्री हनुमान मंदिर/आश्रम, ग्राम जौनापुर, पोस्ट महरौली, नई दिल्ली।
12. बाबा श्री नीब करोरी जी महाराज हनुमान आश्रम, नारायण पर्वत, बद्रीनाथ धाम, चमोली।
13. श्री हनुमान मंदिर (रमाई आश्रम के निकट), ग्राम बबनिया (मोरवी) गुजरात।
14. श्री दण्डायुधपाणि स्वामी मंदिर/आश्रम, चेन्नई।
15. श्री हनुमान मंदिर, धारचूला, पिथौरागढ़।
16, श्री हनुमान मंदिर, जिप्ती, धारचूला, पिथौरागढ़।
17. श्री हनुमान मंदिर, गरजिया पोस्ट कोटमन्या, पिथौरागढ़।
18. श्री हनुमान मंदिर, आश्रम, हरिद्वार, ऋषिकेश मार्ग, वीरभद्र ऋषिकेश।
19. श्री हनुमान मंदिर, पो. बॉक्स- 2049, नीब करौरी आश्रम, ताओस -7 न्यू मेक्सिको।
20. बाबा नीब करोरी धर्मशाला, माना, बद्रीनाथ धाम।
21. श्री हनुमान मंदिर/आश्रम पौड़ी, गढ़वाल।
22. श्री हनुमान मंदिर जल निगम पंप हाऊस के पास, पिथौरागढ़।
23. नीब करोरी बाबा आश्रम, गोपाल भवन, मिर्जापुर।
24. हनुमान मंदिर रामनगर, बनारस ।
25. पंचमुखी हनुमान मंदिर सांडी, हरदोई।
26. जबलपुर (घना ग्राम) मंदिर, जबलपुर।
27. वर्लिन अयोध्या मंदिर, जर्मनी।
28. कोलेजविल आश्रम पेंसेल्वेनियाँ, अमेरिका।
29. उल्म वृन्दावन आश्रम, जर्मनी।
30. मौई हनुमान मंदिर हवाई, अमेरिका।